हॉलीवुड एक्ट्रेस एमी ऐडम्स के करियर की टॉप 5 फिल्मे
हॉलीवुड एक्ट्रेस एमी ऐडम्स के करियर की टॉप 5 फिल्मे
- Junebug
यह 2005 में आई अमेरिकन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है इस फिल्म में एमी ऐडम्स में सपोर्टिंग किरदार निभाया था इस फिल्म में उनके किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया गया था उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर नॉमिनेशन भी दिया गया था।
- Night at the Museum: Battle of the Smithsonian
यह 2009 में आई अमेरिकन एडवेंचर फेंटेसी कॉमेडी फिल्म है यहां फिल्म नाइट एट द म्यूजियम सीरीज का दूसरा पार्ट है एमी ऐडम्स स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
- American Hustle
अमेरिकन हसल 2013 में आई ब्लैक कॉमेडी क्राइम फिल्म है यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें एमी ऐडम्स ने सपोर्टिंग किरदार निभाया था एमी ऐडम्स स्टारर इस फिल्म को कई सारे ऑस्कर नॉमिनेशन दिए गए थे यह फिल्म उनके करियर की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
- Enchanted
यह 2007 में आई अमेरिकन म्यूजिकल फेंटेसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म का प्रोडक्शन वाल्ट डिजनी पिक्चर ने किया था यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें एमी ऐडम्स ने मुख्य किरदार निभाया था इस फिल्म के लिए एमी ऐडम्स ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता था।
- Catch Me If You Can
कैच मी इफ यू कैन 2002 में आई अमेरिकन क्राइम फिल्म है इस फिल्म का निर्देशन स्टीवन स्पीलबर्ग ने किया है इस फिल्म में एमी ऐडम्स ने सपोर्टिंग किरदार निभाया था इस फिल्म में उनके करियर को एक नई पहचान दी थी।
0 Komentar
Post a Comment