हॉलीवुड एक्ट्रेस चार्लीज़ थेरोन के करियर की टॉप 4 फिल्मे

हॉलीवुड एक्ट्रेस चार्लीज़ थेरोन के करियर की टॉप 4 फिल्मे

Top 4 movies of Charlize Theron

  • The Fate of the Furious

द फेट एंड फ्यूरियस 2017 में नई अमेरिकन एक्शन फिल्म है यह फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस का आठवां पार्ट है इस फिल्म में चार्लीज़ थेरोन के साथ कई दिग्गज सितारों ने अभिनय किया है या फिर मैं उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में से एक है।

  • Snow White and the Huntsman

स्नो व्हाइट एंड थे हट्समैन 2012 में आई अमेरिकन फेंटेसी फिल्म है इस फिल्म में क्रिस्टन स्टीवर्ट, क्रिस हेम्सवर्थ और चार्लीज़ थेरोन ने मुख्य किरदार निभाया था इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई थी।

  • Mad Max: Fury Road

मैड मैक्स फ्यूरी रोड 2015 में आई अमेरिकन एक्शन फिल्म है इस फिल्म का निर्देशन जॉर्ज मिलर ने किया है यह फिल्म मैड मैक्स सीरीज का चौथा पार्ट है इस फिल्म को कई सारे ऑस्कर नॉमिनेशन मिले हैं इस फिल्म के लिए चार्लीज़ थेरोन को बेस्ट एक्ट्रेस ऑस्कर नॉमिनेशन भी मिला था।

  • Monster 

मॉन्स्टर 2003 में आई बायोग्राफिकल क्राईम ड्रामा फिल्म है इस फिल्म में चार्लीज़ थेरोन ने मुख्य किरदार निभाया था इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का एकेडमी अवार्ड भी दिया गया था यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

0 Komentar

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel