जनवरी 2017 में रिलीज़ हुई हॉलीवुड की टॉप 3 एक्शन फिल्मे
जनवरी 2017 में रिलीज़ हुई हॉलीवुड की टॉप 3 एक्शन फिल्मे
- XXX: Return of Xander Cage
यह 20 जनवरी 2017 में रिलीज हुई अमेरिकन एक्शन फिल्म है इस फिल्म में विन डीजल, दीपिका पादुकोण, सैमुअल एल जैकसन जैसे कई सितारों ने अभिनय किया है इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी बेहतरीन कमाई की थी जिस वजह से इसे जनवरी 2017 की सबसे अच्छी एक्शन फिल्मों में से एक माना जाता है।
- Resident Evil: The Final Chapter
रेसिडेंट एविल द फाइनल चैप्टर 27 जनवरी 2017 में रिलीज हुई साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है यह फिल्म रेसिडेंट इविल सीरीज का छठा पार्ट है यह फिल्म रेसिडेंट एविल सीरीज का सबसे ज्यादा कमाने वाला पार्ट है।
- Underworld: Blood Wars
यह 6 जनवरी 2017 में रिलीज हुई अमेरिकन एक्शन हॉरर फिल्म है इस फिल्म का निर्देशन ऐना फॉरेस्टर ने किया है यह फिल्म अंडरवर्ल्ड शिरीष का पांचवा पार्ट है इस फिल्म को क्रिटिक्स ने तो पसंद नहीं किया था फिर भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।

0 Komentar
Post a Comment