साउथ एक्ट्रेस जयललिता की टॉप 5 फिल्मे
साउथ एक्ट्रेस जयललिता की टॉप 5 फिल्मे
- Adimai Penn
यह 1 मई 1969 में रिलीज हुई तमिल फिल्म है इस फिल्म का निर्देशन के शंकर ने किया है इस फिल्म में जयललिता ने मुख्य किरदार निभाया है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का फिल्मफेयर अवार्ड भी दिया गया था।
- Engirundho Vandhaal
यह 29 अक्टूबर 1970 में रिलीज हुई तमिल फिल्म है इस फिल्म में शिवाजी गणेशन, जयललिता, नागेश और के बालाजी ने मुख्य किरदार निभाया है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिल्वर जुबली हिट साबित हुई थी।
- Sri Krishna Satya
यह फिल्म 1 जनवरी 1972 में रिलीज हुई तेलुगू मेथेलॉजिकल फिल्म है इस फिल्म में एक्ट्रेस जयललिता के साथ एनटी रामा राव ने मुख्य किरदार निभाया है इस फिल्म के बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया था।
- Pattikada Pattanama
यह फिल्म 6 मई 1972 मैं रिलीज हुई तमिल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म का निर्देशन पी माधवन ने किया है इस फिल्म में जयललिता के साथ शिवाजी गणेशन ने मुख्य किरदार निभाया है इस फिल्म में कई सारे अवॉर्ड्स भी जीते हैं इस फिल्म के लिए भी जयललिता को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया था।
- Suryagandhi
यह फिल्म 27 जुलाई 1973 में रिलीज हुई तमिल फिल्म है इस फिल्म का निर्देशन मुक्ता श्रीनिवासम ने किया है यह फिल्म भी जयललिता के करियर की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक मानी जाती है।

0 Komentar
Post a Comment