जनवरी 2017 में रिलीज़ हुई साउथ की टॉप 3 फिल्मे
जनवरी 2017 में रिलीज़ हुई साउथ की टॉप 3 फिल्मे
- Khaidi No. 150
कैदी नंबर 150, 17 जनवरी 2017 में रिलीज हुई तेलुगू एक्शन फिल्म है इस फिल्म में चिरंजीवी और काजल अग्रवाल ने मुख्य किरदार निभाया है यह फिल्म जनवरी 2017 की सबसे अच्छी साउथ की फिल्मों में से एक मानी जाती है जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
- Sathamanam Bhavati
यह फिल्म 14 जनवरी 2017 में रिलीज हुई तेलुगु ड्रामा फिल्म है यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है इस फिल्म ने कई सारे अवॉर्ड्स भी जीते हैं।
- Gautamiputra Satakarni
फिल्म 12 जनवरी 2017 में रिलीज हुई तेलुगू। एपिक एक्शन फिल्म है इस फिल्म में हेमा मालिनी, श्रेया सरन और नंदमूरि बालाकृष्ण मुख्य किरदार निभाया इस फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया है।

0 Komentar
Post a Comment